Breaking News

मुर्तिहा रेंज के बभनियाफाटा बीट में कछुए का शिकार करते हुए चार अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से 9 कछुए के साथ एक बाइक बरामद

सिराज खान, उवेश रहमान: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अन्तर्गत बभनियाफाटा बीट में वनक्षेत्राधिकारी रतनेश कुमार ,वन दारोगा गणेश शंकर शुक्ला,वन दारोगा पवन कुमार शुक्ला,वन रक्षक शंकर प्रसाद गश्त कर रहे थे तभी उन्हें चार अभियुक्त संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए टीम ने घेरा बंदी की और उन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके बाद उनके पास से 9 अदद कछुए व एक बाइक बरामद किया। पकडे गयेअभियुक्त की पहचान  विनोद कुमार पुत्र राधे श्याम निवासी ग्राम भरिया हसुलिया,छविलाल पुत्र कांता प्रसाद निवासी भगड़िया,राजेश पुत्र छोटन निवासी ग्राम पिपरा थाना सक न पुर सीतापुर,वासदेव पुत्र सुकई निवासी भगड़िया थाना मुर्तिहा के रूप में हुई । उन्हें भारतीय वन्य जीव अधिनियम के रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

No comments