सुजौली के मदनिया गांव में बिजली के खम्बे में उतरा करंट, चपेट में आकर भैंस की मौत
उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खडिया के मदनिया गांव में सड़क किनारे लगे बिजली के खम्बे में अचानक करंट उतर जाने से उसकी जद में आकर एक भैंस की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने तत्काल सूचना बिजली विभाग के लाइनमैन मुकेश को दी। लाइनमैन द्वारा त्वरित रूप से सटडाउन लेकर फाल्ट को ठीक किया गया। भैंस गांव निवासी रामप्रताप पुत्र छेदन की बताई गई।
No comments