जर्जर ईमारत नही हो रही तामीर, मौत को दे रही दावत, दीवार गिरने से कई लोग घायल
असलम खान: बहराइच के नानपारा कस्बे के मोहल्ला किला स्थित जनता इंटर कॉलेज के ठीक सामने दरगाह गौसिया 11वीं कोठी जिसकी छत के किनारे की दीवार कल दिनांक 27.10.23 को रात लगभग 7 बजे गिरने से कई लोग घायल होगए। छत से दीवार के साथ कई लोग नीचे आगये थे जिसमें महनाज़ फातमा पत्नी अजीजुर रहमान कोटवा बाजार इमामगंज जनपद बहराइच, मोहम्मद अरशद पुत्र अजमत अली उम्र 5 साल 5 नंबर टेबल नानपारा बहराइच को गंभीर चोटें आई हैं जिनकी हालत नाजुक है इसके अलावा कई लोग घायल हुए। दीवार गिरने से भगदड़ मच गई और जिम्मेदार गायब मिले मगर मौके पर पुलिस बल व जनता के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया। बताते चलें दरगाह गौसिया इमारत 11वीं कोठी जिस पर हर साल उर्दू की तारीख माह रबीउस्सानी 11, व 12 गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। जानकारी के अनुसार दरगाह गौसिया के अंदर गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह की बैरूनी मजार बनी हुई है जिसके अंदर गौस पाक के कुछ तबरूकात रखे हुए है इसीलिए यहां पर 11वीं बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है यहा पर उर्दू की 11 व 12 तारीख बड़ी भीड़ होती यहा खाने का लंगर भी चलता है सुबह कुल शरीफ और शाम में लोग गागर चादर लेकर आते है और नियाज फातिहा करते हैं यहा सभी समुदाय के लोग आते हैं। दरगाह गौसिया 11वीं कोठी उसके बगल खंडहर जनता इंटर कॉलेज के मैनेजर व अन्य कई लोगो कब्जे में है मगर दरगाह गौसिया सुन्नी सेंट्रल का बोर्ड लखनऊ में वक्फ 50 में दर्ज है। जिसकी बोर्ड से कमेटी भी बनी हुई है। कमेटी के अध्यक्ष मुत्तवल्ली कलाम हुसैन कुरैशी हैं, नयाब मुत्तवल्ली उपाध्यक्ष मौलाना मोइनुद्दीन कादरी है और सेक्रेटरी डॉ0 सै0 अब्दुल ख़बीर व मेंबर युवा नेता सादिक हुसैन है। बोर्ड से कमेटी के बनने के बाद कमेटी के लोगों ने बोर्ड से और शासन प्रशासन से गुहार लगाई की इमारत दरगाह गौसिया 11वीं कोठी को खाली करा कर कमेटी के सुपुर्द किया जाए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हाथ पर हाथ धरे बैठा है। उसकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है सेक्रेटरी डॉ0 सै0 अब्दुल ख़बीर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री तक के पत्र भेजा गया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई एक बार उप जिलाधिकारी नानपारा के वहां 2020 दोनों पक्ष को बुलाया गया दोनों पक्ष ने अपने कागज दिखाएं अरशद मैनेजर ने बिल्डिंग को अपना बताते हुए बहराइच न्यायालय में वाद इस्टे कॉपी दिखाया । और कमेटी की तरफ से बोर्ड सर्टिफिकेट दिखाया गया। तब उपजिलाअधिकारी ने आश्वासन दिया था कि आप लोग न्यायालय से इस्टे खत्म करवा दे शासन प्रशासन पूरा सहयोग करेगा नानपारा की आवाम को भी कोई फ़िक्र नही है । इसलिए कुछ नहीं हो पा रहा है 11वीं कोठी दरगाह गौसिया की बिल्डिंग की हालत जर्जर है गिरने की कगार पर है इससे बड़ा हादसा हो सकता है कई जाने जा सकती हैं। इस पर शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए बोर्ड को तत्काल सख्त कदम उठाना चाहिए। जिससे फिर इमारत तामीर कराई जा सके। इससे सभी समुदाय के लोग अकिदत रखते हैं।
No comments