Breaking News

तेंदुए ने बाइकसवार पर किया हमला, हमले में दो राहगीर हुए घायल, वन विभाग की टीम ने इलाज के लिए भेजा सीएचसी

उवेश रहमान: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत शनिवार की देर शाम को सेमरी घटही गांव निवासी छोटे लाल पुत्र गुरु दीन उम्र 62 वर्ष एवं सोनू पुत्र छोटेलाल उम्र 25 वर्ष नानपारा से आते समय सुरजीपुरवा गांव के समीप घात लगाए बैठा तेंदुआ बाइक पर झपट्टा मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया दोनो ने तेंदुए से संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई और सूचना वनकर्मियों को दी ततकाल घटनास्थल पर पहुंचे वन दारोगा गणेश शंकर शुक्ला ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया। जहां दोनो का इलाज चला। 

No comments