Breaking News

बहराइच के टिकोरा मोड़ विद्यालय में आयोजित हुआ कन्या वंदन-पूजन कार्यक्रम

जुनैद खान: जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकोरा मोड़ में आज कन्या वंदन पूजन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ। बालिकाओं को कन्या भोज कराने के साथ ही उन्हें मिशन शक्ति नारी शक्ति को लेकर जागरूक किया गया। विद्यालय की शिक्षिका शमा परवीन ने बताया कि कन्या वंदन कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाएं सामने आई। बच्चों ने नारी शक्तिकरण की महिमा को सभी के समस्त बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 से शकुंतला शिक्षिका बनी, कक्षा 7 से संगीता मां दुर्गा का रूप धारण की कक्षा 7 की मंत्री में रानी लक्ष्मीबाई का रोल अदा किया। कक्षा 6 से भी बच्चियों ने प्रतिभा दिखाई । इस तरह से बालिकाओं ने नारी सशक्तिकरण पर बहुत सुंदर कार्यक्रम किया किसी ने दुर्गा का रूप धारण किया कोई रानी लक्ष्मीबाई बनी कोई शिक्षिका बनी तो कोई डॉक्टर नारी के अनेक रूपों का वर्णन बच्चों ने बहुत अच्छे से किया। हर रूप में नारी की शक्ति का प्रदर्शन हुआ।
विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ अभिभावक भी बहुत खुश नजर आए। 

No comments