Breaking News

चफरिया गांव से दो जायरीन उमरा के लिए मक्का हुए रवाना, गाँववासियों ने फूलों की माला पहनाकर किया रवाना


ज़ोहेब खान: बहराइच जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के चफरिया गांव से दो जायरीन सोमवार को पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने मक्का मदीना शरीफ पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगने की दरख्वास्त की। परिजनों व ग्रामवासियों ने फूल माला पहनाकर जायरीनों को रवाना किया।

बताया जा रहा है कि चफरिया गांव के रज्जब अली सलमानी व उनकी पत्नी सफर-ए- उमरा के लिए रवाना हुए। लोगों ने सफर-ए उमरा पर जाने वालों के घर पहुंच कर गले मिलकर व माला पहनकर उनका सम्मान किया और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की। चफरिया मस्ज़िद के इमाम हाफिज अब्दुल हक़ ने बताया कि साल में हज एक बार किया जाता है लेकिन उमरा साल में कभी भी किया जा सकता है। मक्का मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को मिलती है।
जायरीन गाड़ी से लखनऊ के लिए रवाना हुए और शाम 4 बजे फ्लाईट से मक्का के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर प्रधान अजीज अहमद , हाफिज अब्दुल हक, हाफिज सफील अंसारी, सुभान अली , साबित अली , जाबिर अली , मंसूर अली , मतीन , गुडू , डब्लू , अशफाक अहमद , अजहर खान व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments