शमा परवीन की स्वरचित पुस्तक को एनसीईआरटी दिल्ली में सम्मान मिला
जुनैद खान: देश के सबसे बड़े शैक्षिक संस्थान एनसीईआरटी दिल्ली जाने का स्वप्न तो हर कोई देखता है। उस पर भी यदि वहां काव्य गोष्ठी और शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर काव्य पाठ करने का अवसर मिले तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
एनसीईआरटी की किताबें तो हम सबने पढ़ी है। वहां जाकर एक शानदार अनुभव,एक खूबसूरत दिन, डिजिटल किताबों के बनने की प्रक्रिया और काव्य रसधार का संगम। राज्य के विभिन्न जनपदों से आए प्रबुद्ध एवं सुधिजनों से मिलना और आभासी दुनिया का एक सार्थक वातावरण बना और एक स्वप्न के साकार होने जैसा है। यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ बागपत हौंसला टीम और एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक श्री अमरेंद्र बेहरा जी,प्रोफेसर नीलकंठ जी, प्रोफेसर इंदु मैम, बी एस ए बागपत सुश्री आकांक्षा रावत मैम, बी ई ओ श्री पुष्पेंद्र कुमार सर, हौंसला की संकल्पना वाले मौहम्मद यामीन ।
काव्य गोष्ठी एवं शिक्षको हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम एनसीईआरटी दिल्ली में शमा परवीन बहराइच को प्रतिभाग करने एवं संयुक्त निदेशक, सीआईईटी प्रोफेसर अमरेंद्र पी बेहरा सर जी से स्वरचित पुस्तक से NCERT Delhi में सम्मान पाने की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए सोनी श्रीवास्तव जी ने कहा कि जिला बहराइच और हम सभी के लिए गौरव की बात है बहुत बहुत आर्शीवाद शमा तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो ऐसी ईश्वर से कामना करती हूं।
शमा कहती है कि एनसीईआरटी की किताबें तो हम सबने पढ़ी हैं, मुझे अवसर मिला यहाँ पर एक वर्कशॉप और शिक्षक कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने का। कुल मिलाकर एक शानदार अनुभव,एक खूबसूरत दिन, डिजिटल किताबों के बनने की प्रक्रिया और काव्य रसधार का संगम। इस बार के राज्य पुरस्कार विजेताओं से मिलना और आभासी दुनिया के दोस्तों को देखना मिलना एक सार्थक वातावरण बना रहा था।प्रतिभागी टीम का खुद एक छोटा सा हिस्सा हूँ जब सब लोग टीम का जिक्र कर रहे थे खुद के लिए गौरव का पल था। ncert के जॉइन्ट डायरेक्टर सर अमरेंद्र बेहेरा जी,प्रोफेसर नीलकंठ जी, प्रोफेसर इंदु मैम, बी एस ए मैम, बी ई ओ सर, जितेन्द्र कुमार , यामीन सर का हार्दिक आभार।
No comments