ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइकसवार मछली व्यापारी को मारी टक्कर
उवेश रहमान, कैलाश साहनी: जनपद के थाना सुनौली क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के समीप लखीमपुर मार्ग पर बाइकसवार एक मछली व्यापारी और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी जिसमें बाइकसवार बुरी तरह घायल हो गया। घायल का की पहचान गनेसी पुत्र छोटेलाल निवासी गजियापुर के रूप में हुई है। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए लखीमपुर ले जाया गया है। वहीं बैराज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ट्रेक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
No comments