तेंदुए के हमले में घायल हुए वृद्ध को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ ने दिया 10 हजार रुपए का चेक
उवेश रहमान: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के जमुनिहा गांव निवासी 70 वर्षीय मो0 सफी पुत्र सहादत को एक माह पूर्व तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था। जिनका पीएचसी और सीएचसी में इलाज चला था। मंगलवार को कतर्नियाघाट में आयोजित कार्यक्रम में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा 10 हजार रुपए का चेक आर्थिक सहायता के रूप में वृद्ध को दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद एसडीओ रमेश चौहान व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के कोऑर्डिनेटर मुदित गुप्ता के हाथों वृद्ध को चेक सौंपा गया। इस दौरान डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, फ़ील्ड सहायक मंसूर अली आदि मौजूद रहे।
No comments