सुजौली पीएचसी में कल लगेगा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य विभाग करेगा आयोजन
उवेश रहमान, जुनैद खान: बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत पीएचसी सुजौली में कल रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएचसी मोतीपुर (मिहीपुरवा) प्रभारी डॉ0 अनुराग वर्मा ने बताया कि कल दिनांक 5 अक्टूबर दिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुबह 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुजौली में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर में मेडिकल कॉलेज बहराइच की टीम मौजूद रहेगी। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शिविर में युवाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। प्रभारी ने बताया कि पुलिस, वन विभाग, एसएसबी व क्षेत्र के सभप्रान्त व्यक्तियों तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से शिविर में रक्तदान करने की अपील की गई है। इसके साथ ही इच्छुक हर व्यक्ति शिविर में आकर रक्तदान कर सकता है।
No comments