Breaking News

कतर्नियाघाट इलाके में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद फिर बढ़ी गर्मी, उमस ले लोग परेशान, बारिश का कर रहे इंतज़ार

उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट इलाके में बीते दिनों 3 दिन लगातार हुई भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। किसानों को भी फायदा पहुचा था। लेकिन अब दो दिनों से मौसम ने फिरसे तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है कतर्नियाघाट इलाके में गर्मी एकबार फिर बढ़ गयी है। लोग उमस से परेशान हैं। सुबह तेज धूप के बाद दोपहर से बादल घिरा हुआ है लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके। 

No comments