चीतल के सींग के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार, मोटरसाइकिल सहित शिकार के अन्य उपकरण बरामद
उवेश रहमान: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत बगुलहिया बीट धर्मापुर ब्लाक कक्ष संख्या 2 (ब) में वनक्षेत्राधिकारी रोहित कुमार,वन दारोग़ा मनोज कुमार श्रीवास्तव,वनरक्षक मालिक राम गश्त कर रहे थे तभी उन्हें संरक्षित वन क्षेत्र में एक व्यक्ति सदिग्ध अवस्था दिखायी दिया। टीम ने घेरा बंदी कर उसे पकड़ा तो उसके पास से 2 चीतल बरामद किया साथ ही बाइक के साथ अन्य शिकार करने के उपकरण भी बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान छोटकन्ना उर्फ हरिश्चन्द्र पुत्र सियाराम निवासी त्रिलोकीगौढ़ि सुजौली के रूप में हुई है। अभियुक्त को भारतीय वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
No comments