Breaking News

हम किसानों को पराली इकट्ठा करने दिया जाए वरना हमारे जानवर भूख से मर जाएंगे

जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) से जुड़े दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी से बहराइच में उनके कार्यालय पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है कि उन्हें धान की कटाई के समय पराली निकालकर उन्हें उसे इकट्ठा करने की अनुमति दी जाए। ताकि सर्दी के मौसम में वह उस पराली को अपने पालतू जानवरों के खाने व उनकी परवरिश के काम ला सकें। किसानों ने कहा कि प्रशासन धान की कटाई के समय  कंबाइन में एसएमएस लगाकर ही धान काटने देता है जिससे वह पराली नही निकाल पाते हैं जिससे उन्हें मवेशियों को पालने के लिए कड़ी मशक्कत उठानी पड़ती है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वह किसानों से शपथपत्र ले ले कि वह पराली जलाएंगे नही। इस मौके पर गुरुप्रताप सिंह औलख, जसवीर सिंह, गुरुसेवक सिंह, गुरुप्रकाश सिंह, गुरूपेज सिंह, गुलजार सिंह, बलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments