तेंदुए के हमले में घायल हुई बालिका, सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर
उवेश रहमान: कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर वन क्षेत्र के गुलरा बक्सहिया गांव में तेंदुए के हमले में 15 वर्षीय बालिका घायल हो गई जिसे मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 15 वर्षीय बन्नो उम्र पुत्री जगदीश निवासिनी ग्राम सभा गुलरा बक्सहिया जंगल से सटे अपने खेत की रखवाली करने जा रही थी तभी झाड़ियों से निकल कर तेंदुए ने उसके ऊपर आक्रमण कर दिया। तेंदुए के पंजे से बालिका के चेहरे पर गहरा जख्म हो गया है। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने हांका लगाकर किसी तरह तेंदुए को जंगल की ओर भगाया और घायल अवस्था में बालिका को उसके घर पहुंचाया। परिजनों द्वारा बानो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी से इस संदर्भ में जानकारी करने पर उन्होंने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर विभागीय कर्मचारियों को भेजा गया है। विभागीय लिखा पढ़ी के पश्चात सूचना उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। शीघ्र ही बानो के परिजनों को वन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। ग्राम वासियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस संदर्भ में प्रभागीय वन अधिकारी कतर्निया घाट आकाशदीप बधावन से वार्ता करने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
No comments