Breaking News

मिहीपुरवा-कतर्नियाघाट हाईवे पर गिरा साल का भारीभरकम पेड़

उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में मिहीपुरवा-कतर्नियाघाट हाईवे पर निशानगाड़ा वन बैरियर के निकट रिमझिम बारिश के बीच आज दोपहर को साल का एक भारीभरकम पेड़ गिर गया। पेड़ सड़क के बीचोबीच होने की वजह से आवागमन 2 घंटे तक बाधित रहा। इस बीच यात्रियों से भरी कई बस व दर्जनों वाहनों की लंबी लाइने लगी रही। घने जंगल में लोगों को कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। पेड़ को काटकर हटवाने में वन कर्मियों की मदद कुछ दूरदराज के यात्रियों ने की। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

No comments