Breaking News

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों को शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के बारे में किया गया जागरूक, दी गई तमाम जानकारियां

जुनैद खान, उवेश रहमान: भारत सरकार द्वारा संचालित व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर नल हर घर जल कार्यक्रम का आयोजन आज ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण ट्रेनिंग एजेंसी-देहात सोसाइटी गोरखपुर के द्वारा विगत 24 अगस्त से दिया जा रहा है। ये ट्रेनिंग कार्यक्रम 01सितम्बर तक चलेगा । शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के बारे मे जागरूक किया गया और दूषित जल पीने से होने वाली बीमारियों के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। और ग्राम पंचायतों मे बनाई गई पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का कार्य व उत्तरदायित्वों के बारे मे जागरूक किया गया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार मौर्य ISA जल जीवन मिशन, राज्य ग्रामीण पेयजल  एवं स्वच्छता मिशन, इमाम जी डिस्ट्रिक्ट टीम लीडर देहात सोसाइटी, अन्य सहयोगी साथी राकेश कुमार, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments