Breaking News

कतर्नियाघाट इलाके में लगातार 30 घंटे से हो रही बारिश

उवेश रहमान: भारत के कई हिस्सों के साथ-साथ जनपद के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में मंगलवार की  सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है। लगातार 30 घण्टे से बारिश का शिलशिला जारी है। कतर्नियाघाट के जंगलों में कई जगज सड़क के किनारे गड्ढे व निचले स्थान पर अधिक जलभराव हो गया है। वहीं सुजौली क्षेत्र के कई गांवों में अधिक जलभराव हुआ है जिसमें प्राथमिक विद्यालय समेत कई अन्य सार्वजनिक स्थल जलभराव की जद में हैं। लगातार दूसरे दिन हो रही बारिश से लोगों के कामकाज भी बाधित है। बैराज प्रभारी विनय द्विवेदी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर एक लाख 33 हजार क्यूसेक पानी घाघरा में डिस्चार्ज हो रहा है।

No comments