तेंदुए ने बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में गांव के लोग
उवेश रहमान: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाडा रेंज अंतर्गत बीती रात कारीकोट आजमगड़पुरवा गांव में सरदार दलबिन्दर सिंह के अहाते में बंधे बछड़े को निवाला बना डाला। तेंदुए की आहत पाकर परिजनों ने हाँका लगाकर किसी तरह तेंदुए को भगाया। वन क्षेत्राअधिकारी निशान गाड़ा ताराशंकर यादव के नेतृत्व में बीट इंचार्ज कौशल किशोर मौके पर पहुँचे और तेंदुए के हमले की पुष्टि की और ग्रामीणों को सजग रहने को कहा।
No comments