Breaking News

अनियंत्रित होकर जंगल में घुसी कार, बाल-बाल बचा चालक, मौके पर पहुचे वन कर्मी

उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन क्षेत्र से होकर गुजर रही हाईवे मार्ग पर आज शाम को मिहीपुरवा की ओर से बिछिया की तरफ आ रही एक कार मिहीपुरवा-बिछिया के बीच अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई इस बीच कार झाड़ियों के बीच गड्ढे में घुस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सिर्फ चालक सवार था जो हादसे में बाल-बाल बच गया। मिहीपुरवा की ओर से बिछिया पहुचे बड़खड़िया गांव निवासी राजू ने बताया कि उसने चालक को कार से निकालकर कर बिछिया पहुचाया है जो सुरक्षित है। उसने बताया कि चालक सरकारी स्कूल का शिक्षक है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही निशानगाड़ा रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुच गए।

No comments