Breaking News

घर के आंगन में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे लोग

पत्रकार- उवेश रहमान, कदम रसूल : जनपद के तराई क्षेत्र में थाना सुजौली इलाके में कारीकोट के नारायण ताड़ा गांव निवासी अनूप सिंह पुत्र गुलाब सिंह के घर के आंगन में आज भोर में करीब 4 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली आंगन में लगे एक नीम के पेड़ पर गिरी जिससे पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। घर के लोग घर से बाहर भाग खड़े हुए। लेकिन बिजली गिरने से किसी को कोई नुकसान नही पहुचा लोग बाल-बाल बच गए।

No comments