प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली के फार्मासिस्ट का हुआ तबादला, इन्हें मिला चार्ज
पत्रकार- उवेश रहमान, कदम रसूल: जनपद से 110 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली में तैनात फार्मासिस्ट तौकीर अहमद का तबादला हो चुका है अब माहेश्वरी शुक्ला को यहां का चार्ज दिया गया है। जबकि तौकीर को सीएचसी मोतीपुर में तैनात किया गया है। बतादें कि सुजौली के इस सरकारी अस्पताल में किसी भी डॉक्टर की तैनाती नही है।
No comments