Breaking News

नहर किनारे घास चर रहे बकरों का एक साथ दो घड़ियालों ने किया शिकार, घटना देख सहम गए लोग

कतर्नियाघाट रेंज के बाजपुर बनकटी गांव के पास सरयू नहर के किनारे गांव निवासी हकीम के दो बकरे घास चर रहे थे तभी पानी के अंदर से घात लगाये बैठे दो घड़ियालों के जोड़ों ने दोनों बकरों पर हमला बोल दिया और शिकार कर डाला। यह दृश्य देख आसपास के लोग दहशत मे आ गए देखते ही भारी भीड़ जमा हो गयी  लोगो ने सूचना वन विभाग को दी है।

No comments