जंगली हाथी की दस्तक से लोगों में दहशत, फूंस के मड़हे को किया क्षतिग्रस्त
पत्रकार- उवेश रहमान, सोनू खान: जनपद के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र से सटे आबादी में जंगली हाथी के दस्तक से लोग सहमें हुए हैं। कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत नवसृजित राजस्व गांव भवानीपुर में बीती रात एक जंगली हाथी गांव में पहुच गया। जिसने गांव निवासी राजकिशोर पुत्र मायाराम के फूंस के बने कच्चे मड़हे को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही मड़हे में रखी मिट्टी के डेहरी फोड़ दिया और मड़हे में एकत्रित भूंसे को बिखरा दिया। हाथी की आहट से घर के लोगों की नींद खुली तो सभी भाग खड़े हुए और शोर मचाने लगे। ग्रामीणों के द्वारा काफी देर तक हाका लगाने पर हाथी जंगल की ओर भागा। हाथियों की आमद से लोगों में दहशत का माहौल है।
No comments