Breaking News

मोतीपुर सीएचसी अधीक्षक को सांप ने कांटा, इलाज के बाद हालत में सुधार

पत्रकार - उवेश रहमान, जुनैद खान: तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत मिहीपुरवा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के अधीक्षक डॉ0 रोहित कुमार को सांप ने काट लिया। सांप जहरीला बताया गया जिसके काटने के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना शनिवार की रात की है जब वह ड्यूटी से अपने कमरे की ओर जा रहे थे तभी ऑक्सीजन प्लांट के पास उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डिप्टी सीएमओ अनुराग वर्मा ने बताया कि अधीक्षक की हालत अब बेहतर है उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जेके चौबे ने बताया कि 24 घण्टे चले इलाज के बाद अब वह स्वस्थ हैं उन्होंने ने ड्यूटी भी ज्वॉइन कर ली है। ज्ञात हो की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और ऑक्सीजन प्लांट के बीच बरसात में काफी कीचड़ और गंदगी बनी रहती है जिसकी वजह से सांप व कई अन्य कीड़े मकोड़े उसी में पनाह लिए हुए हैं वहीं मरीजों को भी काफी दिक्कत होती है।

No comments