Breaking News

तेंदुए के हमले में घायल हुआ बाइकसवार, गांव की ओर भागकर बचाई जान

पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: तहसील मिहीपुरवा के धर्मापुर रेंज अंतर्गत सेमरी घटही गांव लखीमपुर खीरी के पटहा गौढी गांव से सटा हुआ है। इसी के बीच सुरजी पुरवा गांव के निकट 
पटहा गौढी गांव निवासी बाइकसवार रामप्रसाद पुत्र छोटेलाल पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक के भाई मोहित ने बताया कि रविवार की दोपहर को वह अपने बच्चे का इलाज कराने मिहीपुरवा गया था जहां इलाज के बाद किसी रिश्तेदार के यहां बच्चे को छोड़कर वापस अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में सड़क पर अचानक तेंदुआ उसकी बाइक पर झपट पड़ा जिससे वह बाइक को छोड़कर गांव की ओर भाग गया। आसपास के लोगों के द्वारा हाका लगाने पर तेंदुआ जंगल में चला गया। वहीं हमले में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोग इलाज के लिए उसे सेमरी घटही गांव में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां से वन कर्मियों की टीम उसे सीएचसी मोतीपुर ले गई।

No comments