Breaking News

सरयू नहर में डूबी महिला, तलाश में जुटी पुलिस की टीम, स्थानीय गोताखोरों की ली जा रही मदद

पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से होकर बहने वाली सरयू नहर में कदम पुलिया के निकट ग्राम पंचायत चफरिया के ओरिपुरवा गांव निवासी महिला नेहा 28 पत्नी प्रदीप माली के डूबने की खबर से अफरा-तफरी का माहौल है। ग्रामीणों की भारी भीड़ नहर के पास एकत्रित है। सूचना पर पहुची थाना सुजौली पुलिस की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक सुजौली ब्रह्मा गौंड ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा  महिला के डूबने की सूचना प्राप्त हुई जिसे पुलिस बल के साथ तलाश किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। पानी का बहाव तेज है। बैराज के उच्चाधिकारियों से बात चल रही है जैसे ही गेट बंद होगा पानी का बहाव कम होते ही कुछ पता लगाया जा सकता है। वहीं मौके पर एसआई शंकर सिंह आदि मौजूद हैं।

No comments