मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ के दौरे को लेकर चफरिया गाँव में चला सफाई अभियान
पत्रकार- ज़ोहेब खान, उवेश रहमान: मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ के दौरे को लेकर अधिकारी इस कदर हलकान हैं कि साफ-सफाई का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। चफरिया गांव में मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ के दौरे को लेकर एक दिन पूर्व से ही सफाई अभियान शुरू हो गया। गांव की सड़कें चमचमाती नजर आने लगीं। हालांकि देर शाम तक मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ गांव नहीं पहुंचे। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ का दौरा चफरिया गांव का था। जिसे देखते हुए गांव में साफ-सफाई अभियान चला। लोग सड़कों के साथ-साथ गांव की साफ-सफाई में जुटे हुए थे, वहीं गाँव के लोग भी गांव में बने पंचायत भवन पर बैठ मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ के आने का इंतजार करते नजर आये लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी भी गाँव में पहुँचकर पल-पल साफ-सफाई का जायजा लेते रहे। गाँव में पहली बार इस तरह साफ-सफाई देखकर लोगों ने कहा कि ऐसे ही हर माह अधिकारियों का दौरा होता रहे जिससे हमारा गाँव साफ और स्वच्छ रहे। इस दौरान लोगों ने पहली बार अपने गाँव में तैनात सफाई कर्मी को देखा। इस दौरान ग्राम प्रधान अजीज अहमद , रोजगार सेवक पूनम तिवारी , पंचायत सहायक लालूराम मौर्या , ग्राम पंचायत सदस्य ज़ोहेब खान , सन्तू गौतम , टिकोर , केयर टेकर और गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments