Breaking News

संरक्षित वन क्षेत्र में उदबिलाव की खाल के साथ एक अभियुक्त गिरफयार

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत डीएफओ के निर्देश पर वन कर्मियों की टीम वन दारोगा आलोकमणि तिवारी,वन रक्षक संतोष कुमार एसटीपीएफ टीम के साथ हंसुलिया के पश्चिमी बीट में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिया टीम ने घेरा बंदी कर उसे पकड़ा तो उसके पास से दो अदद ऊदबिलाव की खाल बरामद हुआ साथ ही उसके पास से नकद 300 रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अकबर पुत्र हबीब निवासी हरखापुर थाना मुर्तिहा के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ रेंज केस दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

No comments