Breaking News

वन महोत्सव के तहत हुआ दर्जनों पौधों का रोपण, रेंजर की अगुवाई में रोपे जा रहे पौधे

संवाद, उवेश रहमान, जुनैद खान : वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक से सात जुलाई तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव में इस बार प्रदेश सरकार ने सभी विभागों व संस्थानों के माध्यम से 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसको पूरा करने के लिए वन विभाग कतर्नियाघाट ने कमर कस ली है। कतर्नियाघाट के विभिन्न रेंजों के अंतर्गत गांव, स्कूल व अन्य सुरक्षित स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य जोरों पर शुरू हो चुका है। रविवार को डीएफओ आकाशदीप बधावन के दिशानिर्देश पर रेंजर कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने अपने अगुवाई में क्षेत्रीय पत्रकारों व सम्मानित नागरिकों की मौजूदगी में रेंज परिसर में फल और छायादार एक दर्जन पौधे लगाए हैं। 
रेंजर ने मौजूद लोगों को वन संरक्षण को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि वन महोत्सव के दौरान एक जुलाई से रेंज अंतर्गत विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण का कार्य वन कर्मियों के नेतृत्व में किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने घरों व आसपास पौधे लगाकर वन महोत्सव व प्रदेश सरकार के 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य में सहयोग करने को कहा। इस मौके पर वन दरोगा मयंक पांडे, पप्पू तिवारी, अनूप कुमार, राजू आदि मौजूद रहे।

No comments