चफ़रिया के पंचायत भवन परिसर में रोपित किए गए एक दर्जन पौधे
पत्रकार- ज़ोहेब खान, उवेश रहमान: सरकार के पौधरोपण अभियान के तहत तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्रामसभा चफ़रिया में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत भवन परिसर में एक दर्जन पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य जोहेब खान, कोटेदार प्रतिनिधि राजेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रियाज़ फात्मा व चन्द्रप्रभा, उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया प्रथम व 1 से 8 के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार व मनोज कुमार, सहायक अध्यापक अनिल कुमार व पंकज कुमार, पंचायत सहायक लालूराम, सुरेश कुमार, प्रीतम चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
No comments