Breaking News

मनरेगा बाजार हाट का हुआ लोकार्पण, बलहा विधायक सरोज सोनकर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

पत्रकार- जुनैद खान, उवेश रहमान: जनपद के मिहीपुरवा में मनरेगा बाजार हाट का लोकार्पण का कार्यक्रम बलहा विधायक सरोज सोनकर के कर कमलों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधी आलोक जिंदल जी तथा मिहीपुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया व खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे। मंच का संचालन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल तिवारी ने किया। विधायक बलहा सरोज सोनकर द्वारा अपने संबोधन में मनरेगा बाजार हाट निर्माण के तर्ज पर बलहा विधान सभा को उत्तर प्रदेश की नंबर एक विधान सभा बनाने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया।
विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने मनरेगा हाट बाजार निर्माण को सरकार की आम जनमानस के रोजगार व जीवन स्तर में वृद्धि के चरण के रूप में बताया गया।
खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा ने सरकार के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को विकास खण्ड में जन जन तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि यह मनरेगा हाट बाजार आम जन मानस जो रेड़ी पर दुकान लगाते हैं, के व्यवसाय करने में सहायक होगा वहीं दूसरी तरफ यह ग्रामीणों के विवाह घर तथा बाढ़ आपदा केंद्र की तरह भी प्रयोग होगा।
प्रधान जालिम नगर ने विधायक महोदया तथा विधायक प्रतिनिधि महोदय के प्रयासों व खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा के सफल क्रियान्वन से विकास खण्ड मिहीपुरवा द्वारा नित नए आयाम गढ़े जाने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जनहित में बनाए गए मनरेगा हाट बाजार के निर्माण हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पलविंदर सिंह तथा ग्राम  पंचायत सचिव शिवाजी पोरवाल को उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। ग्रामीण शासन व प्रशासन के सहयोग से बनाए गए बाजार हाट से काफी खुश दिखे तथा वृक्षारोपण में भाग लेकर एक एक पौध बिठाए।
इनके अलावा गिरगिट्टी प्रधान मोतीलाल, सुड्डू सिंह, बबलू सिंह, अनिल गुप्ता, अरविंद गुप्ता तथा भारी संख्या में अन्य जन मानस उपस्थित रहा।

No comments