Breaking News

कारीकोट मेले में पहले दिन कम रही श्रद्धालुओं की संख्या, गंगा दशहरा कल

पत्रकार-उवेश रहमान, जुनैद खान : बहराइच के तहसील मोतीपुर ( मिहीपुरवा ) अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा कारीकोट में स्थित प्राचीन कालीकोट माता मंदिर पर लगने वाला वार्षिक मेला आज से शुरू हो गया है। स्थानीय थाना सुजौली पुलिस बल समेत नानपारा व मोतीपुर सर्किल अंतर्गत 7 थाने की पुलिस बल मेले की सुरक्षा को लेकर तैनात है। इसके अलावा पीएससी, फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात की गई है। आज से शुरू हुए इस मेले में श्रद्धालुओं की संख्या कम देखने को मिली है लेकिन कल मंगलवार को गंगा दशहरा के मौके पर मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की आशंका जताई जा रही है। 
गंगा दशहरा के दिन कालीकोट माता मंदिर में मुख्य पूजा की जाती है इस दिन बड़ी संख्या में नारियल का चढ़ावा किया जाता है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला प्रांगण में स्थित सरकारी स्कूल के खाली भवन को पुलिस चौकी बनाई गई है। जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुजौली ब्रह्मा गौंड के नेतृत्व में मेला चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा को मेले के सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। थाना प्रभारी ने पहले दिन तमाम पुलिस कर्मियों के साथ मेले में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दुकानदारों तथा मंदिर के पुजारी से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। 
मेले की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सुजौली से एसआई राजकुमार, अशोक कुमार, मटेरा थाने से एसआई बृजभान यादव, एसआई राजेश दूबे, मनीष गौंड, विजय पासवान, कमलेश कुमार, कुलदीप साहू, अभिषेक मौर्या आदि मौजूद रहे।

No comments