Breaking News

पर्यटक की गाड़ी ने टूरिस्ट गाइड की बाइक को मारा टक्कर

पत्रकार-उवेश रहमान, जुनैद खान ( कदम रसूल ) : बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में जंगल की सैर करने पहुचे पर्यटकों की गाड़ी ने एक वन निगम कर्मी की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइकसवार वन निगम कर्मी घायल हो गया। जिसे लोगों ने आननफानन में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। जहां वन निगम कर्मी का इलाज चल रहा है। 

कतर्नियाघाट रेंज की सदर बीट में तैनात वन रक्षक अब्दुल सलाम का बेटा आबिद कतर्नियाघाट में ही वन निगम विभाग में टूरिस्ट गाइड के रूप में तैनात है। आज दोपहर को वह कतर्नियाघाट से बाइक पर सवार होकर अपने आवास पर खाना खाने के लिए जा रहा था तभी रेंज कार्यालय मोड़ के निकट मुख्य मार्ग पर एक पर्यटक की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जो अब निजी चिकित्सक के यहां भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है। 

No comments