Breaking News

भीम आर्मी देवीपाटन मंडल संयोजक ने अंबेडकर पार्क मे साफ-सफाई व स्थाई लाइट लगाने के लिए दिया ज्ञापन

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के देवीपाटन मंडल संयोजक माननीय एस के राजगुरु जी ने माननीय जिलाधिकारी महोदय को संबोधित करते हुए सदर तहसील एसडीएम श्री सुभाष सिंह धामी जी को ज्ञापन दिया और निम्नलिखित मांगों को रखा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहराइच के बगल में अंबेडकर प्रतिमा स्थल है जो कि विश्व के 6 विद्वानों में से प्रथम विद्वान भारतीय संविधान निर्माता और भारत के नारी के मुक्तिदाता बोधिसत्व परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132 जयंती तथा ज्योतिराव फूले जयंती के पावन अवसर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क मैं 11 अप्रैल के पूर्व लाइट द्वारा सजावट तथा साफ-सफाई,रंगाई_पुताई तथा दो स्थाई मरकरी लाइट व सोलर लाइट लगवाए जाने व एक सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए जो प्रतिदिन पार्क की साफ-सफाई व देखरेख करें|
साथी मंडल संयोजक एस के राज गुरूजी जी ने तल्ख शब्दों में कहां की हम बहुजन महापुरुषों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे गत 25 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरा बहराइच लाइटों से सजाया गया था लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल में अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर लाइट की व्यवस्था नहीं थी और उसके लिए भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने उच्च पदाधिकारियों से बात कर रात 12:00 बजे लाइट की व्यवस्था कराई साथ ही साथ इसके लिए 3 मार्च को माननीय नगर पालिका ई.ओ.महोदय को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन आनन-फानन में लाइट के नाम पर मात्र 2 घंटे में सिर्फ दो लाइट वहां टांग दिया गया था और साफ सफाई कि कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है यह अनदेखा बर्दाश्त नहीं क्या जाएगा | पार्क के अंदर सूखे पेड़ लगे हुए हैं उनको भी हटाया जाना अति आवश्यक है साथ ही साथ पार्क में पुस्तकालय व शौचालय भी बनवाया जाए अगर इस पर जल्द अमल नहीं किया जाता है तो फिर भीम आर्मी शांत नहीं बैठेगी|
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए 11 अप्रैल के पूर्व ही पूरे पार्क को लाइट द्वारा सजवाया जाए तथा पुस्तकालय व शौचालय को भी बनवाने की कृपा करें, क्योंकि अंबेडकर पार्क में आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों  आते हैं|


*"सदर तहसील एसडीएम महोदय ने आश्वासन दिया है कि यह काम बहुत छोटा है और बहुत जल्द इस को पूर्ण कर लिया जाएगा आप सभी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा"* क्योंकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हम सबके हैं|
इस मौके पर देवीपाटन मंडल संयोजक गुरू जी ने कहा कि हमें आशा है कि कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा|

इस मौके पर सुरेश पासवान जिला संयोजक, रामचंद्र भास्कर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश गौतम तहसील संयोजक, अशोक पुष्कर पूर्व जिला महासचिव, रामू आर्य, मंगल प्रसाद गौतम, रामू  संचित भास्कर,ओंकार नाथ आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments