घाघरा बैराज के गेट पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पुलिस व बैराज कर्मी सो रहे चैन की नींद
पत्रकार : जुनैद खान - जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-लखीमपुर खीरी की सीमा पर स्थित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट नम्बर 1 पर बीती रात 2 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती रही आग फैलती रही लेकिन बैराज पर ही तैनात पुलिस कर्मी व बैराज स्टाफ आग की इस घटना से बेखबर रहे । वहीं बैराज से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की वीडियो बना लिया है। हालांकि आग की घटना में कितना नुकसान हुआ यह अभी अंदाजा नही लग सका है।
No comments