मिहीपुरवा में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किशोरी की मौत, नहर के समीप बकरी चराने गई थी किशोरी, झाड़ी में उतरा था करंट
पत्रकार : उवेश रहमान - तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत थाना मोतीपुर के ग्राम पंचायत रायबोझा में मजरा लौकिहा निवासी घिराऊ की 14 वर्षीय पुत्री रुबी नहर पर बकरी चराने गई थी की हाईटेंशन लाइट के तार से टच हो जाने पर उसकी जलकर मौत हो गई। मालूम हो कि 14 वर्षीय रुबी बकरी चराने नहर पर गई थी बिजली का तार झाड़ियों से लगने के कारण वह बकरियों को पत्ते खिला रही थी कि तार से डाल टच हो गई जिसके कारण वह करंट की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही किशोरी की मौत हो गई।
No comments