Breaking News

कब सुधरेगी इस पुलिया की हालत, जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते हैं ग्रामीण

पत्रकार - जुनैद खान : जनपद बहराइच के विधानसभा महसी व कैसरगंज विधानसभा के मध्य फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ङिहवा कला ग्राम पंचायत भदवानी के पास बना पुल बीते 12 वर्षों से टूटा पड़ा है आलम यह है बारिश में पुल पर जल स्तर बढ़ जाता है जिसे राहगीर व, विद्यालय जाने वाले नौनिहालो का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। पुल का निर्माण होना अति आवश्यकता है। बावजूद इसके खराब पुल पर जिम्मेदारी की नजर इनायत नहीं हो रही। जिम्मेदार आला अधिकारियों की नजर खराब पुल कैसरगंज विधानसभा व, महसी विधानसभा सीमा पर है इसके बावजूद नहीं पड़ रहा राहगीरों की समस्या पर किसी विधायक की नजर दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला संपर्क पुल है इस पुल से प्रतिदिन में काफी संख्या में राहगीरों का आवागमन बना रहता है बारिश में खराब पुल पर पानी भरने की वजह से राहगीरों पर मुसीबत का पहाड़ हो जाता है
नाथूपुर गांव से हुसेपुर विद्यालय व, हुसेपुर से नंदवल विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है जबकि इस समस्या को लेकर 6 नवंबर 2022 को दर्जनों समाचार पत्र में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था इसके बावजूद भी जिम्मेदार आला अधिकारी कुंभकरण की नींद में मस्त हैं इस समस्या को लेकर आस पास के ग्रामीणों ने कई बार संबंधित आला अधिकारियों को अवगत भी कराया है इसके बावजूद भी नहीं पड़ रहा राहगीर व, विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं की समस्या पर जिम्मेदार आला अधिकारियों की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही विकास को लेकर कितना भी बड़ा दावा क्यों ना करें सारा दावा झूठा साबित हो रहा है अब देखना यह होगा डबल इंजन के सरकार में राहगीर व विद्यालय जाने वाले छात्राओं की समस्या पर पड़ेगा जिम्मेदार आला अधिकारियों की नजर या ऐसे ही मामले को हीला हवाली करके ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

No comments