नवसृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा में इमरान आढती ने अध्यक्ष पद के लिए किया पहला नामांकन
पत्रकार : उवेश रहमान - तहसील मिहीपुरवा में नवसृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा में नगर निकाय चुनाव के तहत मिहींपुरवा में इस बार पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है। इसी के तहत शनिवार को अध्यक्ष पद के नामांकन की शुरुआत हुई इस दौरान मिहीपुरवा से सबसे पहले नामांकन करने वाले परवानी गोढ़ी ग्राम सभा पिछले दो बार प्रधान पद के लिए रनर प्रत्याशी रह चुके इमरान आढती ने अपना नामांकन किया। मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकताएं क्षेत्र में विकास करने की है। दो बार हम ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें बहुत ही कम मतों से हमारी हार हुई है। जनता में एक बार फिर विश्वास जगाने की अपील कर रहा हूं जनता ने अगर हमें मौका दिया तो जनता के मंशा अनुसार क्षेत्र में विकास होगा। इस दौरान काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
No comments