Breaking News

हाथियों पर शोध करने कतर्नियाघाट पहुंची रिसर्चर टीम, 7 रेंज के जंगल में विभिन्न मार्गों पर लगाए गए 55 ऑटोमैटिक कैमरा

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से हाथियों पर शोध करने हेतु कतर्नियाघाट रिसर्चर की टीम पहुंची। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट, मुर्तिहा, निशान गाड़ा, धर्मापुर, सुजौली, ककरहा, मोतीपुर रेंजों मे वैज्ञानिक तरीकों से हाथियों की संख्या उनके आवागमन / आने जाने के रास्ते तथा आनुवंशिकी विषयों पर शोध किया जा रहा है। जंगल के विभिन्न मार्गों पर ऑटोमैटिक कैमरा लगाकर उनके फ़ोटो एकत्र किया जा रहा है। जिनका विश्लेषण भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून द्वारा किया जाएगा। टीम का नेतृत्त्व रिसर्चर ध्रुव कर रहे है उनके साथ टीम में अन्य सदस्य भी शामिल है। 55 कैमरे अलग अलग रेंजों में लगाए गए है जो कतर्नियाघाट में विचरण करने वाले जँगली हाथियों पर बारीकी से अध्ययन करेंगे। कतर्नियाघाट पहुंचने पर वन क्षेत्राअधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार ने कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने बताया कि भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून की रिसर्चर टीम कतर्नियाघाट आई हुई है जो जँगली हाथियों पर शोध करेगी । 55 कैमरे लगाये गए है डाटा कलेक्ट होने के बाद उसे भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून विश्लेषण के लिए भेजा जा रहा है।

No comments