कतर्नियाघाट इलाके में लगातार दूसरे दिन बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
बहराइच के कतर्नियाघाट तराई क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। मिहीपुरवा इलाके में तेज हवाओं के बीच बारिश का शिलशिला जारी है। जिससे ठंड एक बार फिर पड़ने लगी है। वहीं तेज हवाओं में एक पेड़ मवेशियों के अहाते पर गिर गया जिसके नीचे दबकर दो मवेशियों की मौत हो गई जबकि एक मवेशी की कमर टूट गई।
कतर्नियाघाट जंगल इलाके में रात अचानक मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवाओं के साथ बारिश का शिलशिला जारी है। इस दौरान थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के घोसियाना गांव में गांव निवासी अनीस पुत्र मंगरु के घर के सामने लगा सूखा जर्जर सेमल का पेड़ मवेशियों के अहाते पर गिर गया। जिसके नीचे दबकर दो भैंसों की मौत हो गई जबकि भैंस बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज निजी पशु चिकित्सक द्वारा कराया जा रहा है। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई आंधी इतनी तेज थी कि लोग अपने आप व अपने परिवार को सुरक्षित करने में जुटे हुए थे। घटना की सूचना पीड़ित ने हल्का लेखपाल को दी है।
बारिश से बर्बाद हो रही फसल
बिन मौसम बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। गेँहू काटने का समय शुरू हो चुका है ऐसे मे बारिश से तैयार फसल बर्बाद हो रही है। वहीं मसूर और पिपरमिंट की खेती को भी नुकसान पहुच रहा है।
No comments