Breaking News

मिहीपुरवा में 24 घंटे में बाघ और तेंदुए की चार घटना, तेंदुए की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन ग्रामीण हुए घायल

बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट जंगल के समीप आबादी में 24 घंटे में अलग-अलग गांवों में तेंदुए ने तीन ग्रामीणों को घायल किया है। जबकि बाघ ने गांव के समीप बीच सड़क पर दो मवेशियों पर एकसाथ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 

पहली घटना - मवेशियों को अहाते में बांध रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला 

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के मजरा धनिया बेली मे 50 वर्षीय किसान लाला पुत्र भगौती अपने घर के पास अहाते में मवेशियों को बांध रहा था तभी तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने हाका लगाते हुए दौड़ पड़े तबतक तेंदुआ किसान के पैर को नोच चुका था। काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ भागा। 

दूसरी घटना - तेंदुए ने बाइकसवार पर किया हमला

मुर्तिहा रेंज अंतर्गत सेमरी घटही निवासी संतोष पुत्र राम नरेश उम्र लगभग 45 वर्ष घर से बाइक पर सवार होकर लखनऊ जा रहा था तभी सुरजीपुरवा एवं बड़हीपुरवा गांव के बीच सड़क के किनारे घात लगये बैठे तेंदुए ने चलती मोटर साइकिल पर ही हमला कर दिया। इस बीच युवक ने संघर्ष कर किसी तरह जान बचाई। हमले में युवक के बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है। सड़क से गुजर रहे योगों ने परिजनों व वन विभाग को सूचना देकर घायल को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भर्ती कराया। 


तीसरी घटना - घास काट रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला 

कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखड़िया के मजरा गुप्तापुरवा में अपने खेत मे घास काट रहे युवक हिमांशु पुत्र कुलदीप उम्र 28 वर्ष पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक के चींखने और चिल्लाने पर पहुचे ग्रामीणों ने हांका लगाकर तेंदुए को भगाया इस बीच युवक तेंदुए से लगभग 5 मिनट तक संघर्ष करता रहा। परिजनों ने घायल युवक को पीएचसी सुजौली भर्ती कराया।   


चौथी घटना - कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत गिरिजापुरी-सुजौली मार्ग पर बाघ ने सड़क पर एकसाथ दो गायों का शिकार कर डाला। बाघ को गाय का शिकार करता देख राहगीर एक बाइक सवार महिला गोद मे लिए अपने बच्चे के साथ बाइक से गिर गयी। इस बीच आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

No comments