पूर्व राज्यमंत्री के घर के सामने मवेशियों के झुंड पर तेंदुए ने किया हमला
बहराइच के कतर्नियाघाट क्षेत्र में पूर्व राज्यमंत्री के घर के सामने भैंसों के झुंड पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें पूर्व राज्यमंत्री समेत 5 ग्रामीणों की भैंसें घायल हुई हैं। आबादी के निकट तेंदुए की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
तहसील मिहीपुरवा के थाना सुजौली व रेंज कतर्नियाघाट अंतर्गत ग्रामसभा चहलवा के नवसृजित राजस्व गांव नई बस्ती टेढिहा गांव में सोमवार की शाम को गांव के सामने घांस के मैदान में मवेशियों का झुंड घांस चर रहा था। तभी तेंदुए ने भैंसों पर हमला कर दिया। तभी आसपास मौजूद ग्रामीण हाका लगाते हुए मवेशियों को बचाने दौड़ पड़े। इस बीच तेंदुए ने भैंसों का शिकार करने के प्रयास में 5 भैंसों को घायल कर जंगल में चला गया। घायल भैंसों में एक भैंस समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री बंशीधर बौद्ध की है। तथा अन्य चार घायल भैंसों में गांव निवासी राम सजन, केशव मिस्त्री, लालू व राम नरेश की एक-एक भैंस है। घायल भैंसों का इलाज लोगों ने निजी पशु चिकित्सक से करवाया है।
गांव पहुचे वन रक्षक ने किया ग्रामीणों को सतर्क
घटना की सूचना पर पहुचे सदर बीट के वन रक्षक अब्दुल सलाम ने लोगों को सतर्क रहने को कहना है। वहीं आबादी के निकट हुए इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
No comments