Breaking News

जंगल से सटे गेंहू के खेत में पहुचा जंगली हाथी, मची भगदड़

कतर्नियाघाट में जंगल से सटे आबादी में एक जंगली टस्कर हाथी पहुच गया। टस्कर ने गेंहू के खेत में घुसकर कई किसानों की फसलों को रौंद डाला। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर हाथी को जंगल की ओर भगाया है। 
तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट क्षेत्र में जंगल से सटे आबादी में जंगली हाथियों की दस्तक जारी है। सोमवार की शाम को ग्राम पंचायत कारीकोट के लोहरा गांव में जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी गेंहू के खेत घुस गया। तभी खेत की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण की नज़र उसपर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए गांव की ओर भागा। इस दौरान गांव के लोग एकत्रित हो गए गांव निवासी मुन्ना यादव, हीरा निषाद, फूल सिंह, जगराम, सूरज गौतम, सूरज चौधरी, धनीराम, मृत्युंजय, राजू सिंह, बिसराम, दीपक, दीपक नायक आदि हाका लगाते हुए हाथी को भगाने में जुट गए। 
तभी हाथी गेंहू के रौंदते हुए बगल के गांव नारायण टाडा पहुच गया। जहां भी वह गेँहू की फसलों को रौंदता और खाता रहा। ग्रामीणों द्वारा काफी देर तक हाका लगाने के बाद हाथी जंगल में भागा। इस बीच आधे तक उत्पात मचाते हुए हाथी ने गांव निवासी मुन्ना यादव, माली, मदन सिंह, सुनील निषाद के गेँहू की फसल को बर्बाद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा सूचना वन कर्मियों को दी गई लेकिन कोई भी वन कर्मी मौके पर नही पहुचा।

No comments