Breaking News

बहराइच से कतर्नियाघाट जा रहे पर्यटकों का रास्ता रोककर खड़ा हो गया बाघ, कैमरे में कैद की तस्वीर

कतर्नियाघाट जंगल की सैर करने जा रहे पर्यटकों के सामने जंगल से निकलकर अचानक बीच सड़क पर बाघ आ गया। बाघ को सामने देख राहगीरों और पर्यटकों ने अपनी गाड़ी पीछे कर ली। इस बीच बाघ सड़क पर ही काफी देर तक डटा रहा। 

कतर्नियाघाट के जंगल में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आएदिन पर्यटकों और राहगीरों को जंगल के रास्तों बाघ दिखाई पड़ रहे हैं। सोमवार की दोपहर को बहराइच के रहने वाले राशिद, अंकुर, रमन और जमशेद अपने कुछ दोस्तों के साथ जंगल की सैर करने कतर्नियाघाट जा रहे थे। तभी मिहीपुरवा से जंगल में प्रवेश करते ही मिहीपुरवा-कतर्नियाघाट एनएच मार्ग पर मिहीपुरवा और ककरहा के बीच अचानक जंगल से निकल कर सड़क पर उनके सामने बाघ आ गया। जिसे गाड़ी के सामने देखते ही उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर पीछे कर ली और दूर खड़े होकर बाघ के हटने का इंतज़ार करने लगे। इस दौरान काफी देर तक बाघ सड़क पर ही डटा रहा और चहलकदमी करता रहा। इस बीच दोनों ओर से वाहन खड़े रहे। बाघ सड़क से तो हट गया लेकिन सड़क के किनारे करीब 10 मिनट तक बैठा रहा। काफी इंतज़ार के बाद बाघ जब जंगल की ओर चला गया तब लोगों ने अवागमन शुरू किया। वहीं इस बीच बाघ की तसवीर लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली।

No comments