Breaking News

वन विभाग ने ट्रेनों में चलाया चेकिंग अभियान, बिछिया व निशानगाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों ली गई तलाशी

डीएफओ के निर्देश पर वन्य जीव अपराध एवं संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कटान पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु आज बिछिया रेलवे स्टेशन पर कतर्निया घाट वन क्षेत्राधिकरी रामकुमार के नेतृत्व में वन दारोगा पवन शुक्ला ने एसटीपीएफ जवानों के साथ मिलकर मैलानी से बहराइच व बहराइच से मैलानी जाने वाली ट्रेन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें  शौचालय व बोगियों में खास तौर पर चेकिंग की गई। रेन्जर रामकुमार ने बताया अवैध कटान एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीँ निशान गाड़ा रेन्जर ताराशंकर यादव ने वन रक्षक फिरोज,वन रक्षक आशीपाल ने वाचरों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। वन विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम से ट्रेनों में अवैध रूप से लादकर ले जा रहे लकड़ी माफियों में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments