भारत-नेपाल सीमा पर बाघ ने मवेशी चरा रही दो नेपाली महिलाओं को बनाया निवाला
भारत-नेपाल सीमा के समीप नेपाल क्षेत्र में जंगल के किनारे मवेशी चरा रही दो नेपाली महिला को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। घटना से सीमा से सटे दोनों देश के गांवों में हड़कंप मच गया।
भारत-नेपाल सीमा पर सोमवार की दोपहर को पिलर संख्या 79 नोमेन्सलैंड के समीप जंगल के किनारे नेपाल के कुछ ग्रामीण मवेशियों को चराने के लिए पहुचे थे। इस दौरान नेपाली दो महिलाओं पर बाघ ने एकसाथ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बाघ के हमले मृतक महिलाओं की पहचान समुद्री बुढ़ा उम्र 45 वर्ष निवासी गांव 10 नम्बर वार्ड नम्बर 5 मधुबन जिला बर्दिया, धनसारी गुरुंग 50 वर्ष निवासी 9 गांव 9 नम्बर वार्ड नंबर 5 मधुबन जिला बर्दिया के रूप में बताई गई है। घटनास्थल भारतीय क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज के जंगल से सटा हुआ है। नेपाल की पुलिस टीम ने दोनों महिलाओं का क्षतविक्षत शव नेपाल क्षेत्र के जंगल से बरामद किया है।
इस मामले प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटनास्थल और मृतक दोनों नेपाल के हैं।
No comments