Breaking News

वन एंव वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर वन कर्मियों ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट में बिछिया-लखीमपुर मार्ग पर घोसियान मोड़ पर वन कर्मियों की टीम ने आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया। 
चेकिंग अभियान के दौरान सड़क से गुजर रहे आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। अभियान का नेतृत्व कर रहे बीट प्रभारी वन रक्षक अब्दुल सलाम ने बताया की प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के नेतृत्व में वन एंव वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया की वन्य जीव तस्करों को लेकर वन विभाग की सतर्क है तथा उनपर पैनी नज़र है। 

इस दौरान एसटीपीएफ के जवान समेत डॉग हैंडलर अन्नू शुक्ला तथा अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

No comments