20 हजार रुपए न देने पर लाभार्थी को नही मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा में आवास के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार का मामला प्रकाश में आ रहा लेकिन जिम्मेदार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। ताजा मामला थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी का है जहां सीताराम पुरवा गांव में दो आवास की लाभार्थी महिलाओं से 10-10 हजार रुपए आवास के नाम पर वसूल किए जाने का प्रधान प्रतिनिधि पर आलोप लगाया है। जिसको लेकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं गांव के ही एक व्यक्ति ने प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है कि आवास के नाम पर उससे 20 हजार रुपए की मांग की गई है।
सीताराम पुरवा गांव के मोबीन का कच्चा मकान कई महीने पहले ढह चुका है। वह मजदूरी कर परिवार चलाता है। ऐसे में गरीबी के कारण वह अपना मकान नही बनवा पा रहा है। वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ टीन शेड के नीचे खुले में गुजारा करने पर मजबूर है। उसने बताया कि आवास की सूची में उसकी पत्नी शहनाज का नाम है लेकिन अबतक उसे आवास नही दिया गया है। मोबीन ने प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार उर्फ छोटू पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा आवास के नाम पर उससे 20 हजार रुपए की मांग की गई है। उसने बताया कि घूस न दे पाने पर उसे आवास नही दिया गया है।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी
इस मामले खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि महिला का नाम आवास की सूची में है। लाभार्थी की लिखित शिकायत मिलने पर पैसा मांगने वाले व्यक्ति के खिलाफ जांचकर कार्यवाही की जाएगी।
No comments