Breaking News

खेत में भूंसा भरने गए युवक पर दो तेंदुओं ने किया हमला, 5 मिनट संघर्ष में बची जान, घायल का सीएचसी में चल रहा इलाज

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। कतर्नियाघाट के अलग-अलग रेंजों से आएदिन तेंदुए के हमले की घटना लगातार प्रकाश में आ रही है। 

धर्मापुर रेंज में मौत की घटना व कतर्नियाघाट रेंज में किसान को घायल करने के बाद तेंदुए की लगातार तीसरी घटना मुर्तिहा रेंज से प्रकाश में आई है जहां सेमरी घटही गांव में अपने खेत में आज सुबह भूंसा भरने गए युवक राजू 28 पुत्र फ़कीरे पर खेत में छिपे दो तेंदुओं ने हमला कर दिया। इस बीच युवक ने साहस दिखाते हुए जान बचाने को लेकर तेंदुओं से भिड़ गया। इस दौरान करीब 5 मिनट चले संघर्ष के बाद तेंदुए युवक को घायल कर जंगल की ओर भाग गए। मदद की गुहार पर गांव के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने सूचना रेंज कार्यलय पर दी। जिसपर रेंजर रत्नेश यादव ने टीम के साथ पहुचकर घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मिहीपुरवा भेजा और ग्रामीणों को सतर्क किया। रेंजर ने बताया कि गांव में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है और युवक के बाजू और गर्दन पर चोंट आयी है जिसका इलाज वन विभाग की ओर से कराया जा रहा है।

No comments