Breaking News

संस्था एक्शनएड द्वारा आयोजित किया गया एक दिवसीय बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन

उवेश रहमान: जनपद बहराइच के ब्लॉक मिहीपुरवा अंतर्गत संविलियन  विद्यालय बर्दिया में संस्था एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एक्शनएड संस्था की ओर से  बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन ब्लॉक समन्वयक  विजय कुमार, अमान खान के द्वारा किया गया तथा प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, सहायक अध्यापक विशाल श्रीवास्तव, जीनत बानो उपस्थित रही। कार्यक्रम में पहले बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन मिहीपुरवा ब्लॉक समन्वयक विजय कुमार अमान खान के द्वारा किया गया। आज की गतिविधि में चर्चा के बिंदु- मीना मंच के गठन,कार्य एवं दायित्वों  पर परिचर्चा, बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन, मासिक धर्म एवं स्वास्थ्य पर चर्चा, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर और उनकी उपस्थिति, ठहराव  पर चर्चा, 3 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण को लेकर चर्चा तथा सामाजिक सुरक्षा योजना पर चर्चा।  सुगमकर्ता, सहायक अध्यापिका जीनत बानो जी ने स्वच्छता माहवारी के विषय पर चर्चा किया तथा अपने अनुभव से बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन किया। साथ ही आप सभी का कार्यक्रम संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा जो की अत्यंत सराहनीय रहा। सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके एक्शन एड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, अमान खान, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, सहायक अध्यापक विशाल श्रीवास्तव, जीनत बानो, अरुण कुमार, ग्राम प्रधान श्यामलाल, एसएमसी अध्यक्ष जिमरान, पंचायत सहायक शबा खान आदि उपस्थित रहे।

No comments